Yash's, KGF South India Movie Reviews | KGF Movie Review In Hindi
Release date : December 21, 2018
Starring : Yash, Srinidhi Shetty, Achyuth Kumar, Malavika Avinash
Director : Prashanth Neel
Producers : Vijay Kiraganduru
Music Director : Ravi Basrur
Cinematographer : Bhuvan Gowda
फिल्म का सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट है फिल्म का स्क्रीनप्ले और कहानी का पैटर्न लोगों को एंगेज रखने में सफल नजर आती है, जिसमें कि रॉकी धीरे-धीरे अपने अंदाज़ में ढलता नजर आता है। फिल्म में सीन और डायलॉग्स इतने शानदार हैं कि लोग तालियां और सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पाते। फिल्म की कहानियों के बीच तालमेल बिठाने के लिए मेकर्स ने काफी चालाकी से इसकी कहानी दर्शकों के सामने रखी है। इस फिल्म में 1951 के दौर से लेकर साल 2018 तक का सफर है, जिसमें हर किरदार को दर्शकों में उत्साह बनाए रखने में मेकर्स सफल रहे हैं।
फिल्म को और भी मजेदार बनाते हैं इस फिल्म की सिनेमटॉग्रफी, आर्ट डायरेक्शन और इसमें नजर आनेवाले लोग। हर कुछ शानदार बन पड़ा है, जिसके कई सीन मंत्रमुग्ध कर देते हैं। केजीएफ की काली दुनिया से लेकर बेंगलुरु का चमकदार नाइटलाइफ सीन...हर चीज को उतनी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। रॉकी के रूप में यश ने इस किरदार को जी भरकर जीया है और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी यकीनन दर्शकों को रोमांचित करती है।
फिल्म के पहले हिस्से की कहानी रॉकी के किरदार को तैयार करने का काम करती है, जो कि तब तक नहीं रुकता है जब तक कि वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाता। यहां तक कि बाकी के किरदार भी रॉकी के किरदार को ऊंचाई तक ले जाने में अच्छा ताना-बाना बुनते हैं। 'केजीएफ' उस कहानी को बयां करने में पूरी तरह से सफल है जिसे फिल्म के जरिए कहने की कोशिश की गई है।
यश | केजीएफ | Yash | Srinidhi Shetty | Ramya Krishnan | Prashanth Neel | kgf review in hindi | K.G.F: Chapter 1
केजीऍफ़ - News and update on KGF Bollywood Movie in Hindi, KGF and Synopsis, movie reviews in Hindi
No comments:
Post a Comment